
क्या आप भी ईमेल या मोबाइल नंबर के जरिए इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाएं की हिंदी में जानकारी सर्च किये है तो यहां क्लिक करके आप Instagram par New Account kaise banaye जवाब जानें.
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाते हैं, इंस्टाग्राम पर दो आईडी कैसे बनाएं और अन्य इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं आदि सवालों के मुक्त विकीकोश सीखें.
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाएं |
|
कैसे बनाएं | इंस्टाग्राम पर आईडी |
डिटेल्स | Instagram par New Account kaise Banaye |
जरुरी | ईमेल या मोबाइल नंबर |
उपयोग करें | एंड्राइड डेस्कटॉप कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य |
इंस्टाग्राम ऐप इंस्टॉल करें तो कैसे गूगल प्ले स्टोर से?
1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें.
2. सर्च बार में instagram टाइप करके सर्च पर टैप कर दें.
3. अब इनस्टॉल के बटन पर क्लिक कर लें.
4. लास्ट में सफलता पूर्वक इनस्टॉल करने के बाद ऐप्लिकेशन या इंस्टाग्राम वेबसाइट को खोलें.
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाएं:-
इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाते हैं जानने के लिए नीचे दिए गए विस्तृत विवरणों को ध्यान पूर्वक अवलोकन करके आप अपने इंस्टाग्राम आईडी बनाते समय आज़माएं:-

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऑफिसियल पेज पर Sign Up के बटन पर क्लिक करें.

2. फॉर्म पर इंस्टाग्राम आईडी अकाउंट दर्ज करें, मोबाइल नंबर या ईमेल, फुल नाम, यूजरनाम और पासवर्ड.

3. मोबाइल नंबर या ईमेल, फुल नाम, यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद Sign Up क्लिक करें.
4. आगे ऐड योर बर्थडे फॉर्म फिल-उप करें.

5. माह, दिन और वर्ष दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर टच करें.
6. एंटर कन्फर्मेशन कोड ईमेल या मोबाइल पर 6 अंको का इंस्टाग्राम समुदाय की ओर से भेजा जायेगा.
7. लास्ट में दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक कर दें इससे आपका इंस्टाग्राम आईडी कामयाबी से तैयार हो जायेगा.
→ ज्ञानकोश