
जानें कि ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं फोन में, गूगल पर अकाउंट कैसे बनाएं, गूगल पर ईमेल आईडी बनाएं आधारभूत से विकसित हिंदी में जानकारी उपलब्ध किये गए है.
गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाए जाते है अगर आप जानना चाहते है तो यहां पर नवीन तरिके से गूगल पर अकाउंट कैसे बनाएं की पूरी विकीकोश पेज बनाया गया जिसे नीचे अवलोकन करके आप अपना सुरक्षित जीमेल ईद बनाना सीखें.
गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं जरुरी विवरण:- |
|
मो. नंबर | 91+ |
नाम | पूरा नाम |
यूजरनेम | उपयोगकर्ता नाम |
गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं:-
1. सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलना है.
2. फिर Gmail टाइप करके सर्च करना है.
3. अब जीमेल.com में विजिट करना है.

4. फिर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है.

5. क्रिएट योर गूगल अकाउंट फॉर्म में मंगाए गए आवश्यक डिटेल्स दर्ज करके नेक्स्ट पर टैप करना है.
6. अब अन्य विवरण दर्ज करके आगे पर टच करें.
7. लास्ट में नियम और शर्तों पर ओके करें.
ध्यान दें:- अब आपका अकाउंट सफलता पूर्वक तैयार हो चूका है इसके जरिए गूगल सर्विस की प्ले स्टोर, गूगल डुओ और जीमेल आदि इस्तेमाल कर सकते है.