गूगल की फ्री सर्विसेज जैसे गूगल क्रोमे, गूगल मैप, यूट्यूब, जीमेल आदि इस्तेमाल करते है और Google पर अपनी भाषा बदलना सीखना है तो क्लिक करके समझें गूगल चेंज योर लैंग्वेज इन हिंदी, भाषा बदलना है हिंदी में गूगल की तो कैसे करें इस पेज से जानकारी आज़माएं.
हिंदी भाषा बदलने के लिए क्या करें, Chrome की भाषा बदलना और अन्य वेबपेजों का भाषा बदलना आपकी समस्याओं का निदान विकीकोश मुक्त विवरण का अवलोकन करें.
Google पर अपनी भाषा बदलना |
|
गूगल भाषा सेटअप | हिंदी |
डिटेल्स | Google सर्च इंजन की भाषा बदलने का तरीका. |
उपयोग करें | एंड्राइड डेस्कटॉप कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य |

Google पर अपनी भाषा बदलना:-
1. सबसे पहले गूगल एप्प या क्रोम ब्राउज़र सर्च होमपेज को खोलें.

2. गूगल खोज की सेटिंग पर क्लिक करें.

3. फिर सर्च सेटिंग्स टेक्स्ट पर टैप करें.

4. उसके बाद लैंग्वेज इन गूगल प्रोडक्ट्स के ऑप्शन पर क्लिक करें.

5. अब लास्ट में हिंदी भाषा पर टैप करके सेव के बटन पर क्लिक करें.
बिल्कुल, इसी तरह आप कोई भी भाषा का चयन करके बदलाव कर सकते है.